लखनऊ दिनांक- 19.12.2023 Lucknow Metro के हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर 20 से 25 दिसंबर तक मनाया जाएगा भव्य Christmas Carnival Stall, Music Band, Selfi Point का मेट्रो यात्रियों को त्योहार पर मिलेगा उपहार
Lucknow Metro हर वर्ष पर Christmas के शुभ अवसर पर आयोजन करता आया है। इस वर्ष भी लखनऊ मेट्रो हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर 20 से 25 दिसंबर के बीच भव्य Christmas Carnival का आयोजन करने जा रहा है। सप्ताह भर चलने वाले Christmas Carnival में गैर सरकारी संगठन एवं स्वयं सहायता समूह से जुड़े करीब 50 छोटे एवं मझौले विक्रेता स्टॉल लगाएंगे।
Christmas Carnival में लगे स्टॉल में होममेड चॉकलेट, हस्तशिल्प उत्पाद, खिलौने, बेकरी, सूखे मेवे, पौधे, कपड़े, साज-सजावट का सामान, मोमबत्ती, स्नैक्स, आभूषण जैसे अन्य सामानों का प्रदर्शन करने के साथ बिक्री के लिए भी रखा जाएगा।
Christmas के शुभ अवसर पर 25 दिसंबर 2023 को शाम 6 से 8 बजे तक हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर म्यूजिक बैंड का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा क्रिसमस थीम पर मेट्रो यात्रियों के लिए सेल्फी प्वाइंट बनाया जाएगा। क्रिसमस को यात्रियों को साथ मनाने के लिए 25 दिसंबर, 2023 को सांता क्लॉस लखनऊ मेट्रो ट्रेन में घूम कर यात्रियों को गिफ्ट, चॉकलेट एवं अन्य सामान बांटेगा।