CM योगी

CM योगी का आज औरैया का सम्बोधन ।

28 अक्टूबर CM योगी आज सुबह औरैया पहुंचे,उन्होने नारी शक्ति को संबोधित करते हुए कहा ….
आप सभी माताओ बहनो का सुबह सुबह ये उत्साह बताता है कि हमारे पूर्वजों ने नारी शक्ति को क्यों पूज्य रखा,क्योंकि अपनी जिम्मेदारी के साथ समाज के प्रति दायित्व को भी निभाना नारी शक्ति ही कर सकती है आप सब का अभिवादन

Join Us

प्रधानमंत्री जी ने जो कहा करके दिखाया,सौ वर्षो मे देश के संसद के निर्माण के पहले दिन नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित हुआ

कोई भी समाज तब तक उत्थान नही कर सकता जबतक आधी आबादी सुरक्षित न हो,प्रधानमंत्री जी ने देश की संसद विधानसभाओ मे एक तिहाई सीट आरक्षित करने के लिए इस अधिनियम को पारित करवाकर नारी का सम्मान किया

1952 मे ही भारत मे माताओ बहनो को वोट देने का अधिकार प्राप्त हो गया था,जबकि दुनिया मे आधुनिक लोकतंत्र के रूप मे पहचान बनाने वाले ब्रिटेन की संसद मे ये महिलाओ को अधिकार बाद मे प्राप्त हुआ..

बिना आधी आबादी के सशक्तिकरण के विकास योजनाओं का कोई मतलब नही,बहन बेटियों को आज मिशन शक्ति के माध्यम से सुरक्षा की गारंटी है।।

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के माध्यम से आज असंतुलन की स्थिति बदल चुकी है,उत्तरप्रदेश शासन ने भ्रून् हत्या रोकने के लिए ऑपरेशन मुखबिर कार्यक्रम चलाया..

आज शासन के कार्य से नारी स्वावलंबन के अच्छे परिणाम प्राप्त हो रहे है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *