मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

मथुरा में CM योगी आदित्यनाथ का संबोधन :

योगी आदित्यनाथ ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय को किया याद :

योगी आदित्यनाथ ने आज 11 अक्टूबर को मथुरा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय को उनके जन्मदिन पर याद करते हुए कहा कि …….

Join Us

दीनदयाल जी का पूरा जीवन भारत और भारतीयता के लिए समर्पित था,इस धरा को नमन जिसने दीनदयाल जी जैसे महापुरुष को जन्म दिया, इसी के साथ ऐसे ही बृज भूमि हमेशा पुण्य आत्माओ को जन्म देती रही है, इस धरा को  5 हजार वर्ष पूर्व भगवान कृष्ण की लीलाओ के लिए जाना जाता है,इस ब्रज भूमि के कण कण मे उनकी लीलाएं विराजमान है

आज भारत प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व मे विकास की नई ऊंचाइयाँ छू रहा है, प्रेरक पुरुष की ये जन्मभूमि है

भारत आज अन्न क्षेत्र मे आत्मनिर्भर हो रहा है,खाद्यान्न के क्षेत्र मे समृद्ध हो रहा है

दीनदयाल जी कहते थे हर हाथ को काम,हर खेत को पानी.. हमारे उत्तरप्रदेश की भूमि सोना उगलने का काम करती है
युवाओं के लिए मिशन रोजगार के लिए काम हो रहा है,रोजगार और नौकरियां दी जा रही है

सरकारी नौकरियो मे भेदभाव खत्म किया गया है ,स्किल डेवलपमेंट के लिए पाठ्यक्रम चल रहे है,एक ओर युवाओं के लिए कार्यक्रम चल रहे है,साथ ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति के साथ भारत आगे बढ़ रहा है

किसानो के लिए धरती माता के स्वास्थ्य परीक्षण की भी व्यवस्था आजादी के बाद पहली बार 2014 मे स्वाइल हेल्थ कार्ड के माध्यम से हुआ…पीएम फ़सल बीमा योजना के माध्यम से किसानो को जोड़ा गया

पीएम कृषि सिंचाई योजना मे अकेले उत्तरप्रदेश मे 22 लाख हेक्टेयर भूमि को अतिरिक्त सिंचाई की व्यवस्था हुई
एम एस पी आजादी के बाद पहली बार लागू हुआ

पीएम किसान सम्मान निधि के माध्यम से 60 हजार करोड़ की धनराशि किसान भाइयो को डी बी टी के माध्यम से दिये गये

दीनदयाल जी हमेशा समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति को लाभ देने की बात कहते रहे..
ये पितृपक्ष अपने पूर्वजों को कृतज्ञता ज्ञापित करने का समय है

फरह में एक Mini Stadium के निर्माण की स्वीकृति :

योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे बताया कि अकेले गन्ना किसानो को दो लाख 17 हजार करोड़ रु का भुगतान किया गया है … हम सब अन्नदाता किसानो के लिए कृत संकल्पित है..
मेरे सामने प्रस्ताव आया कि यहाँ के युवाओं को सेना पुलिस मे भर्ती करने के प्रयास होने चाहिए.. हमारा प्रयास है हर जनपद मे एक स्टेडियम,ब्लॉक स्तर पर मिनी स्टेडियम की व्यवस्था हो…

अभी आपने एशियन गेम्स मे  107 मेडल जीते,ये प्रधानमंत्री  जी द्वारा खेलो इंडिया ,फिट इंडिया,सांसद खेल प्रतियोगिता  का परिणाम है

हम यहाँ, फरह मे युवाओं के लिए एक मिनी स्टेडियम के निर्माण को स्वीकृत कर रहे हैं इसके लिए सरकार अनुदान देगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *