क्या दाऊद इब्राहिम ( Dawood Ibrahim ) मारा गया ?

आज देर रात सोशल मीडिया में ये खबर तेजी से फैली है कि भारत के मोस्ट वांटिड आतंकवादी दाऊद इब्राहिम को पाकिस्तान में जहर दिया गया है ।

Join Us

जहर की खबर के साथ साथ ये भी खबर आ रही है कि उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है । अस्पताल के जिस मंजिल पर दाऊद भर्ती है उसको पूरी तरह से खाली करवा लिया गया है,उस मंजिल पर किसी को भी आने जाने नहीं दिया जा रहा है केवल वो डाक्टर ही आ जा सकते हैं जो उसका इलाज कर रहे हैं ।

पाकिस्तान की जानी मानी पत्रकार आरजू काजमी के अनुसार इस खबर को दबाने के लिए पाकिस्तान में इन्टरनेट सेवाएँ धीमी कर दी गईं हैं । पाकिस्तान के आम नागरिक YouTube,Facebook,X,Google, कुछ भी प्रयोग नहीं कर पा रहे हैं ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *