दिल्ली 20 जनवरी , Deepfake Video के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, इस मामले के बारे में दिल्ली DCP हेमंत तिवारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि ……..
“अक्टूबर में एक चर्चित फिल्म अभिनेत्री का Deepfake Video वायरल हुआ था… मामले में हमारी टीमों ने बिहार, पंजाब, छत्तीसगढ़, तेलंगाना में दबिश दी। मुख्य आरोपी को आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले से गिरफ्तार किया गया है। उसका नाम नवीन है… आरोपी ने बी. टेक किया हुआ है वह इस अभिनेत्री और दो और हस्तियों के फैन पेज चलाता था, इस दौरान उसे Deepfake Video बनाने का आइडिया आया और फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए उसने ऐसा किया।”