रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘उत्तरायण’ के अवसर पर आयोजित ‘उत्तरायणी कौथिग’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “उत्तराखंड समान नागरिक संहिता लागू करने वाला पहला राज्य बनने जा रहा है। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे के माध्यम से दिल्ली से देहरादून की दूरी मात्र ढाई घंटे में पूरी हो जाएगी। BRO द्वारा उत्तराखंड के बॉर्डर पर जिन सड़कों का निर्माण किया जा रहा है उनमें से बहुत सारी सड़कें बनकर तैयार हो गई हैं और उनका 19 तारीख को लोकार्पण होगा।”
