Delhi Police का 1 Action Plan: High Footfall Areas में बढ़ी Security & Patrolling

नई दिल्ली, 1 मई 2025:दिल्ली के डीसीपी (New Delhi District) देवेश कुमार महला ने बताया कि राजधानी के अधिक भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस की उपस्थिति और क्षेत्र में दबदबा बनाए रखने के उद्देश्य से विशेष फुट पेट्रोलिंग की जा रही है।

Join Us

 

उन्होंने कहा, “जब भीड़भाड़ का समय होता है, तब हम फुट पेट्रोलिंग करते हैं। इसका उद्देश्य क्षेत्र पर नियंत्रण रखना और यह सुनिश्चित करना है कि वहां कोई अवैध गतिविधि या असामाजिक तत्व न हों। यह कार्य आतंकी खतरे की दृष्टि से भी किया जाता है।”

 

डीसीपी महला ने आगे बताया कि “इन स्थानों पर बम निष्क्रियन दस्ता (BDS) और बम पहचान एवं निष्क्रियन दस्ता (BDDS) द्वारा रैंडम चेकिंग भी की जाती है।”

 

इसके अलावा, पुलिस आम नागरिकों से संवाद भी करती है। “हम लोगों से मुलाकात करते हैं, कॉर्नर मीटिंग्स करते हैं और ‘आंख और कान’ योजना के तहत लोगों को सतर्क रहने के लिए प्रेरित करते हैं,” उन्होंने कहा।

 

यह पहल सुरक्षा सुनिश्चित करने और लोगों में विश्वास बनाए रखने की दिशा में एक अहम कदम है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *