देशी और विदेशी शराब की दुकानों का आवंटन

Financial Year 2024-25 के लिए देशी और विदेशी शराब की दुकानें हुई आवंटित : कानपुर देहात न्यूज़

कानपुर देहात 30 जनवरी 2024,Financial Year 2024-25 के लिए देशी शराब की फुटकर दुकानों, विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानों, बियर की फुटकर दुकानों हेतु ई-लाटरी की प्रक्रिया जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष में संपन्न हुई ।

Join Us

देशी शराब के लिए संदलपुर में मनोज कुमार गुप्ता, कुदरा में राकेश कुमार कक्कर, कलुआताला में गीता देवी, सरदारपुर में गीता देवी, बम्हरौली में नारायणी देवी को दुकानें आवंटित की गईं ।

विदेशी मदिरा के लिए पुखरायां में गुड्डी देवी, मुक्तापुर में मदन सिंह, पहाड़ीपुर पीयूष चौहान, चांदपुर में भावना सचान, बीयर के लिए असलतगंज में पीयूष चौहान को ई लॉटरी के माध्यम से दुकाने आवंटित की गई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *