DCGI ने एबॉट कंपनी के एंटासिड डाइजीन के खिलाफ एलर्ट जारी करते हुए सावधान किया है । यह अलर्ट दावा के खिलाफ मरीजों के शिकायत के बाद खराब गुणवत्ता को देखते हुए जारी किया गया है ।
DCGI ने सभी डाक्टर्स से कहा है कि वे अपने मरीजों को सावधानी से दवा लिखें और लोगों को बताएं कि Abbott के AntacidDigeneGel दवा का उपयोग बंद कर दें । डाक्टर की सलाह के बाद मरीज जैल की जगह टेबलेट प्रयोग कर सकते हैं ।