भाजपा ने जारी की भाजपा जिलाध्यक्ष की सूची
लखनऊ 15 सितंबर को आज काफी लंबे इंतिज़ार के बाद आखिर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने प्रदेश के भाजपा जिलाध्यक्ष के नामों की घोषणा कर दी ।
श्री भुवन प्रकाश गुप्ता को औरैया जिले की कमान सौंपी गई है । कानपुर महानगर उत्तर से श्री दीपु पाण्डेय,कानपुर महानगर दक्षिण से श्री शिवराम सिंह,इटावा श्री संजीव राजपूत,कन्नौज से श्री वीर सिंह भदौरिया और फरुखाबाद से श्री रूपेश गुप्ता को अपने अपने जिलों की कमान सौंपी गई है ।
अवध क्षेत्र में लखनऊ महानगर श्री आनंद दिवेदी,लखनऊ जिला श्री विनय प्रताप सिंह,अयोध्या महानगर श्री कमलेश श्रीवास्तव अयोध्या जिला श्री संजीव सिंह को भाजपा जिलाध्यक्ष बनया गया है ।