जिलाधिकारी कानपुर देहात मीटिंग

जिलाधिकारी कानपुर देहात,ने ली District Health Committee की बैठक : कानपुर देहात: न्यूज़

कानपुर देहात 29 जनवरी 2024 जिलाधिकारी कानपुर देहात,आलोक सिंह की अध्यक्षता में व मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0 की उपस्थिति में District Health Committee की मासिक बैठक माँ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष में की गई।

Join Us
  • गोल्डन कार्ड बनाए जाने में खराब प्रगति पर जताई नाराजगी
  • प्रगति लाने के दिए निर्देश

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम गोल्डन कार्ड के प्रगति की समीक्षा की गई, गोल्डन कार्डो के बनाए जाने की खराब प्रगति पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को प्रत्येक दिवस समीक्षा कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने गत बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुपालन की समीक्षा कर विस्तृत दिशा निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी बिंदु डीएचएस की समीक्षा के दौरान उठाया जाए उसका अनुपालन आने वाली बैठक से पूर्व जरूर कर लिया जाए। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए के शत प्रतिशत प्रसव संस्थागत कराया जाए। जिलाधिकारी द्वारा पुरुष नसबंदी, एनआरसी, वीएचएडी सत्र, जननी सुरक्षा योजना, मातृत्व मृत्यु दर, सी सेक्शन डिलीवरी, फैमिली प्लानिंग, टीकाकरण की भी समीक्षा की गई।

उन्होंने हेल्थ वैलनेस सेंटरों की समीक्षा करते हुए कहा कि उन्हें शीघ्र संचालित कराए जाय, जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि 66 हेल्थ वेलनेस सेंटर तैयार हो गए हैं, उन्हें शीघ्र हस्तानांतरित कर दिया जाएगा।

जिलाधिकारी ने सीएमएस पुरुष को निर्देश दिए कि एनआरसी में सभी आवश्यक सुविधाएं शीघ्र दुरुस्त कर ली जाए तथा एनआरसी में जो भी डॉक्टर अपने दायित्व का निर्वाहन सम्यक् ढंग से नहीं कर रहे हैं उन पर कार्यवाही करें। उन्होंने मातृत्व मृत्यु दर को कम करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग व स्वास्थ्य विभाग आपस में समन्वय बनाकर जोखिम पूर्ण प्रसव की पहचान कर समय से भर्ती कराए जाने के निर्देश दिए।

उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जननी सुरक्षा योजना के तहत लाभार्थियों का पैसा शत प्रतिशत उनके खाते में भुगतान कराए जाने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि कोविड के दृष्टिगत सभी लोग सचेत रहें तथा ज्यादा से ज्यादा लोगों की कोविड की जांच की जाए। उन्होंने कहा कि कोविड के नियमों का पालन सभी लोग अवश्य करें, साथ ही जन समुदाय को भी जागरूक करें।

इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर एके सिंह, डिप्टी सीएमओ डॉक्टर सुखलाल वर्मा सभी एमओआईसी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *