जिलाधिकारी बैठक

भूमि विवाद संबंधित मामलों को प्राथमिकता पर करें निस्तारण : जिलाधिकारी

कनपुर देहात 05 अक्टूबर 2023 जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में  कानून व्यवस्था एवं भूमि विवाद से संबंधित प्रकरणों की समीक्षा बैठक माँ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई । बैठक में जिलाधिकारी ने आगामी त्योहार नवरात्रि, दशहरा आदि के दृष्टिगत सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के निर्देश दिए।

Join Us

उन्होंने कहा कि प्रत्येक न्याय पंचायत में उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी बैठक कर ग्रामीणवासियों को त्योहारों के दृष्टिगत क्या सावधानी बरते इस सम्बन्ध में जागरूक करें तथा गांव से सम्बन्धित अन्य सभी शिकायतों का भी निस्तारण करायें। उन्होंने कहा कि थानों पर बने त्योहार रजिस्टर को चेक करें, सभी पूजा-अर्चना स्थलों जहां पर भी भीड़ की संभावना है, उसके आसपास सभी आवश्यक सुविधाओं को दुरुस्त करने के साथ पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाए।

उन्होंने कहा कि उन लोगों पर खास नजर रखी जाए, जो पूर्व में शरारती/अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहे हैं।
भूमि विवाद से संबंधित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि भूमि विवाद संबंधित मामलों को प्राथमिकता पर लेकर उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी निस्तारण करें, जो भूमि विवाद कई वर्षो से चल रहे है उस पर विशेष ध्यान देते ‌हुए तीव्रता से निस्तारित करायें। उन्होंने कहा कि जो भी शिकायतकर्ता शिकायत हेतु तहसील या थानों में आता है उससे सम्बन्धित अधिकारी अच्छे से बात करें, बिना किसी का पक्षपात किये तटस्थ होकर विवादों का निस्तारण करायें।

जिन मामलों के निस्तारण में कोई समस्या आ रही हो, जिला प्रशासन को अवगत कराते हुए सहयोग लिया जाए। उन्होंने सरकारी भूमि को अभियान चलाकर कब्जा मुक्त करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि भू माफियाओं पर कड़ी नजर रखें तथा शिकायत प्राप्त होने पर सुसंगत धाराओं में प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित कराये।

पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने भी सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि भूमि विवाद से सम्बन्धित मामलों पर विशेष संवेदनशीलता बरते, छोटे-छोटे विवादों पर भी विशेष ध्यान दे, संयुक्त टीम बनाकर, मौके पर जाकर विवादों का निस्तारण करायें।

अन्त में जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों व क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में अन्ना मवेशियों को संरक्षित कराने पर विशेष ध्यान दे। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केशवनाथ गुप्ता, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जेपी गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पाण्डेय, समस्त उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *