महाराष्ट्र Mumbai, 15 सितंबर आज Anti narcotics विभाग की आजाद नगर यूनिट ने 4 ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से 705 ग्राम MD नाम की मंहगी ड्रग बरामद की गई । आजाद नगर यूनिट ने अपनी गुप्त सूचनाओं के आधार पर चारों अपराधियों को मुंबई के कोलबा और डोंगरी इलाके से पकड़ा ।
Mumbai नारकोटिक्स विभाग के अनुसार बरामद की गई Drugs की कीमत लगभग 1.41 करोड़ है । चारों अपराधियों के खिलाफ NDPC Act के तहत मुकदमा दर्ज करके आगे की जांच की जा रही है ।