Earthquake in uttarakhand

सुबह सुबह उत्तराखंड में भूकंप : Earthquake In Uttarakhand

गुरुवार 5 अक्टूबर उत्तराखंड, आज सुबह सुबह 3.49 मिनट पर उत्तराखंड में फिर से Earthquake से धरती डोल गई । जिस समय भूकंप आया उस समय अधिकतर लोग सो रहे थे इसलिए लोगों को मालूम नहीं पड़ा,जिन लोगों को मालूम पड़ा वो लोग घर से बाहर निकल आए । लोगों ने फोन से एक दूसरे से Earthquake की जानकारी लेनी शुरू कर दी ।

Join Us

Earthquake की तीव्रता :

NCS के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.2 थी और इसका केंद्र जमीन से 5 किलोमीटर नीचे था । चूंकि Earthquake की तीव्रता ज्यादा नहीं थी इसलिए कहीं से जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है ।

Earthquake से ये क्षेत्र रहे प्रभावित :

उत्तराखंड के बढ़कोट,पुरोला,मोरी,नौगांव और आसपास के क्षेत्र प्रभावित रहे ।

ज्ञात रहे अभी मंगलवार को भी दिल्ली NCR सहित उत्तरप्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.2 नापी गई थी ।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *