EaseMyTrip अयोध्या में 5 star Hotel लाने जा रही है इसकी घोषणा आज रविवार को कंपनी के सह संस्थापक रिकान्त पिट्टी ने की ।
22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पर्यटन उद्धयोग में इस साल 10 गुना वृद्धि की उम्मीद की जा रही है इसी को देखते हुए तमाम कंपनी अयोध्या में निवेश की योजना बना रहीं हैं । व्यापार की संभावनाओं को देखते हुए Easemytrip ने भी अयोध्या में 100 करोड़ के निवेश की योजना बनाई है ।
कंपनी के सह संस्थापक ने अपनी योजनाओं पर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि उनका 5 स्टार होटल राम लला के मंदिर से मात्र 1 किलोमीटर की दूरी पर होगा ।