Easemytrip five star hotel plane in Ayodhya

EaseMyTrip लाएगी अयोध्या में 5 Star Hotel : करेगी 100 करोड़ का निवेश

EaseMyTrip अयोध्या में 5 star Hotel लाने जा रही है इसकी घोषणा आज रविवार को कंपनी के सह संस्थापक रिकान्त पिट्टी ने की ।

Join Us

22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पर्यटन उद्धयोग में इस साल 10 गुना वृद्धि की उम्मीद की जा रही है इसी को देखते हुए तमाम कंपनी अयोध्या में निवेश की योजना बना रहीं हैं । व्यापार की संभावनाओं को देखते हुए Easemytrip ने भी अयोध्या में 100 करोड़ के निवेश की योजना बनाई है ।

कंपनी के सह संस्थापक ने अपनी योजनाओं पर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि उनका 5 स्टार होटल राम लला के मंदिर से मात्र 1 किलोमीटर की दूरी पर होगा ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *