उत्तरप्रदेश,लखनऊ 27 दिसंबर : आज पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने गृह जनपद इटावा की लायन सफारी ( Lion Safari ) की दुर्दशा को लेकर उत्तरप्रदेश की योगी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है ।
उन्होने अपने Twitter account वर्तमान X पर लिखा है ,” इटावा लॉयन सफ़ारी तिल-तिल कर ख़त्म हो रही है या उसे सियासी विद्वेष के कारण ख़त्म किया जा रहा है? पिछले 6 महीने में 16वीं मौत के रूप में आख़िरकार बाहुबली शेर भी बदइंतज़ामी, एक्सपर्ट डॉक्टर व खानेपीने की कमी और बजट न होने की वजह से जीवन से हाथ धो बैठा। दरअसल भाजपा सरकार में संवेदना की कमी ही इन भोले-भाले पशुओं की मौत का कारण बन रही है। दुखद भी, निंदनीय भी। “