कभी डॉक्टर को भगवान का ही एक रूप माना जाता था लेकिन आजकल अधिकांश डॉक्टर के दिमाग में अर्थ,पैसा इतना ज्यादा हावी हो चुका है कि वो इंसानियत ही भूल चुके हैं ।
ऐसी ही एक खबर उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के सैफई मेडिकल कालेज से आई है,ध्यान रहे सैफई पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिह यादव का चर्चित गाँव है ।
सैफई के एक डॉक्टर समीर सराफ़ ने 600 मरीजों को नकली पेस मेकर लगाए, इन मरीजों में से 200 मरीजों की मौत हो गई है । कई मरीज ऐसे भी थे जिनको दिल की बीमारी नहीं थी फिर भी पैसे के लालच में डॉक्टर समीर ने उनके नकली पेस मेकर लगा दिये ।
पुलिस ने डॉक्टर समीर को गिरफ्तार कर लिया है और उनको भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम न्यायालय में पेश करने के लिए लखनऊ भेजा गया है ।