- रबी फसलों की बुआई से पहले सभी जिलों में स्थापित होगी हेल्पडेस्क
- योगी सरकार ने दिए निर्देश, किसानों के लिए होगी मददगार
- 31 दिसंबर तक किसानों को होगा खरीफ मानदेय का भुगतान
लखनऊ, 22 दिसंबर। योगी सरकार ने प्रदेश भर में बोई जाने वाली फसलों के सटीक आंकड़े जुटाने के लिए Digital Crop Survey का सहारा लिया है।
इसके तहत रबी, खरीफ और जायद सीजन में बोई जाने वाली फसलों का Field to Field Survey कराया जाता है। इस कड़ी में रबी सीजन की फसलों की बुआई का सर्वे शुरू होने से पहले किसानों की सहायता के लिए योगी सरकार ने दिसंबर माह के अंत तक जिला हेल्पडेस्क बनाने का निर्देश दिया है।
साथ ही टीम के सदस्यों के नाम और मोबाइल नंबर के साथ उनका हेल्पडेस्क नंबर upagristack@gmail.com के साथ साझा किया जाएगा।