फर्रुखाबाद कायमगंज न्यूज़ today

फर्रुखाबाद कायमगंज न्यूज़ today : पेड़ से लटके मिले दो लड़कियों के शव

फर्रुखाबाद कायमगंज न्यूज़ today : 27 अगस्त फ़र्रुखाबाद, आज कायमगंज के भगौतीपुर ग्राम में दो लड़कियों के शव एक पेड़ पर लटकते हुए मिले । दोनों लड़कियां आपस में सहेलियाँ बताई जा रहीं हैं,उनकी मौत को आत्महत्या का मामला बताया जा रहा है,लेकिन पुलिस सभी एंगिल से जांच कर रही है ।

Join Us

दोनों लड़कियों में से एक लड़की के पिता पप्पू ने न्यूज़ एजेसी को बतया “वे रात 9:30 बजे तक मेरे साथ मंदिर में थीं। हम सब वापस आ गए लेकिन वे फिर बाहर चली गई, मैं सो गया। आधी रात को जब मैं उठा तो वे मुझे नहीं मिली…सुबह देखा तो वे दोनों एक ही दुपट्टे में लटकी हुई थीं। मुझे लगता है कि किसी ने दोनों लड़कियों की हत्या करने के बाद उन्हें लटकाया है…मुझे नहीं पता कि पुलिस ने इस मामले में क्या कार्रवाई की है।”

घटना को लेकर प्रदेश में राजनीति भी प्रारम्भ हो गई है,उत्तर प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने प्रदेश सरकार को कानून व्यवस्था के मामले में कटघरे में खड़ा करते हुए कहा “उत्तर प्रदेश सरकार केवल अपनी पीठ थपथपा रही है लेकिन उनकी सरकार में अराजकता का माहौल है…वे सिर्फ राजनीतिक दृष्टिकोण से बुलडोजर चलवाते हैं। वे कानून व्यवस्था की स्थिति पर कोई कार्रवाई नहीं करते हैं। वे सिर्फ अपने लोगों को बचाते हैं…इस वजह से राज्य में अपराध बढ़ते जा रहे हैं…”

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने सरकार का पक्ष रखते हुए कहा “पुलिस पोस्टमार्टम करा रही है। रिपोर्ट के आधार पर जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी… घटना घटित हो गई उस घटना पर सरकार संज्ञान लेकर कार्रवाई में लगी है।”

दो लड़कियों की ये मौतें आत्महत्या है या फिर किसी ने हत्या करने के बाद इन्हे पेड़ पर लटकाया है यह तो पुलिस की जांच के बाद ही सामने आएगा ।

फ़र्रुखाबाद के पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने प्रेस को बताया “आज कायमगंज के भगौतीपुर गांव से सूचना मिली कि दो लड़कियां (18 और 15 साल की) पेड़ पर लटकी हुई पाई गईं। पुलिस वहां पहुंची। पता चला कि दोनों सहेलियां थीं। दोनों ने एक ही दुपट्टे में फांसी लगाई थी। प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा था कि लड़कियों ने खुद ही फांसी लगाई है।

उन्होने आगे बताया “पोस्टमार्टम के बाद चीजें साफ हो जाएंगी। हमने मौके से एक फोन और सिम बरामद किया है। परिवार की ओर से मामला दर्ज कराया गया है, जांच की जा रही है कि आखिर यह घटना क्यों हुई।”

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *