लखनऊ 15 अक्टूबर, नगर विकास मंत्री ए. के. शर्मा ने ‘ स्वच्छ त्यौहार,स्वस्थ त्यौहार’ का संदेश देते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया है :
त्योहारों में धार्मिक स्थलों के आसपास और मार्गों की बेहतर साफ सफाई, स्वच्छ पेयजल, स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए
नगर विकास मंत्री ने साफ सफाई, स्ट्रीट लाइट, स्वच्छ पेयजल आपूर्ति की समीक्षा कर दिए सुधार के निर्देश
नगरीय क्षेत्रों में लोगों को मिले स्वच्छ वातावरण, गंदगी के कारण पूजा के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं का मन मैला न हो
सड़कों और गलियों की स्ट्रीट लाइट को शीघ्र सुधरे, कहीं पर भी अंधेरा न रहे
मूर्तियों के पर्यावरण अनुकूल विसर्जन के लिए अभी से प्रबंध किए जाए
श्रद्धालुओं द्वारा अर्पित पूजा सामग्री और कूड़ा-कचरा का सही से हो निस्तारण
पूजा सामग्री और कूड़ा-कचरा डालने के लिए पूजा स्थलों के आसपास डस्टबिन रखवाया जाय