बंगलुरु 29 सितंबर,कावेरी जल विवाद के चलते किसान और अन्य संगठनों द्वारा घोषित कर्नाटक बंद के चलते बंगलुरु से जाने और आने वाली 44 उड़ानों को रद्द कर दिया गया है ।
कन्नड समर्थक और और किसान सगठनों द्वारा बुलाये गए बंद के कारण इन उड़ानों को रद्द किया गया है । बंद समर्थको ने पूरे कर्नाटक में रेल यातायात,सड़क मार्ग और हवाई मार्ग को जबरन बंद करवाने की चेतावनी दी थी ।
आज एहतियात के तौर पर कर्नाटक के मांड्या और बंगलुरु जिले के सभी स्कूल कालेज बंद रखे गए हैं ।