कावेरी जल विवाद flights cancelled

बंगलुरु से 44 Flights Cancelled : कावेरी जल विवाद

बंगलुरु 29 सितंबर,कावेरी जल विवाद के चलते किसान और अन्य संगठनों द्वारा घोषित कर्नाटक बंद के चलते बंगलुरु से जाने और आने वाली 44 उड़ानों को रद्द कर दिया गया है ।

Join Us

कन्नड समर्थक और और किसान सगठनों द्वारा बुलाये गए बंद के कारण इन उड़ानों को रद्द किया गया है । बंद समर्थको ने पूरे कर्नाटक में रेल यातायात,सड़क मार्ग और हवाई मार्ग को जबरन बंद करवाने की चेतावनी दी थी ।

आज एहतियात के तौर पर कर्नाटक के मांड्या और बंगलुरु जिले के सभी स्कूल कालेज बंद रखे गए हैं ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *