गांधी जयंती

पुलिस लाईन्स माती में गांधी जयंती व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी की मनायी गयी जयंती

आज दिनांक “02 अक्टूबर 2023” को “गांधी जयंती” के अवसर पर पुलिस लाईन्स माती में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय श्री बीबीजीटीएस मूर्ति द्वारा “राष्ट्रपिता महात्मा गांधी” व “पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री” के चित्रों का लोकार्पण एवं माल्यार्पण कर नमन किया गया।

Join Us

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपने उद्बोधन में इन महापुरुषों के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्र निर्माण में उनके अतुल्य योगदान को याद करते हुए समस्त पुलिसकर्मियों को उनके सम्पूर्ण जीवन से प्रेरणा लेकर उनके द्वारा दिखाए गए सत्य, अहिंसा, सद्भाव, भाईचारा, परिश्रम व सदमार्ग के रास्ते पर चलने की अपील करते हुए सभी पुलिसकर्मियों को सत्य, अहिंसा व सदमार्ग पर चलते हुए राष्ट्र की एकता, अखंडता, संप्रभुता व सुरक्षा हेतु अपना योगदान करने की शपथ दिलाई गई।

साथ ही पुलिस विभाग के समस्त चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारीगण जो निरन्तर विभाग में अपनी सेवाएं दे रहें है, उन्हें कम्बल वितरण कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक, प्रतिसार निरीक्षक व अन्य अधिकारीगण के साथ-साथ पुलिस लाईन से बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

इस क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कार्यालय पर तथा जनपद के सभी थानों व चौकी पर “राष्ट्रपिता महात्मा गांधी” व “पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री” के चित्रों का लोकार्पण एवं माल्यार्पण कर नमन किया गया एवं सभी पुलिसकर्मियों को सत्य, अहिंसा व सदमार्ग पर चलते हुए राष्ट्र की एकता, अखंडता, संप्रभुता व सुरक्षा हेतु अपना योगदान करने की शपथ दिलाई गई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *