अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत अवध प्रांत का स्वर्ण जयंती समारोह

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत अवध प्रांत का स्वर्ण जयंती समारोह का शुभारंभ

आज दिनांक 26/11/2023 को अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत अवध प्रांत का स्वर्ण जयंती समारोह जियामऊ स्थित विश्व संवाद केंद्र में आयोजित किया गया जिसका शुभारंभ लखनऊ के पूर्व महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया, संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अशोक द्विवेदी, क्षेत्र संगठन मंत्री प्रमोद पांडे एवं अन्य विशेष जनों ने द्वीप प्रज्वलित कर किया।

Join Us

इस मौके पर संगठन की महिला प्रभारी नीलम इंसान ने मुख्य अतिथि पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया एवं समिति के अन्य पदाधिकारी ने आए हुए अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर स्वागत किया।

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत अवध प्रांत का स्वर्ण जयंती समारोह

इस अवसर बोलते हुए पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि विगत 50 वर्षों से अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत उपभोक्ताओं के मध्य रहकर उनके हक की लड़ाई लड़ रहा है। मातृ संगठन द्वारा जिस उद्देश्य से अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की स्थापना की गई थी वह उसमें शत प्रतिशत सफल सिद्ध हुआ है।

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत अवध प्रांत का स्वर्ण जयंती समारोह

संगठन के ही अनुरोध पर सरकार ने उपभोक्ता फोरम का गठन भी किया गया यह हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है। इन 50 वर्षों की यात्रा में हमने बहुत कुछ पाया है। हमें आगे भी इसी ऊर्जा के साथ उपभोक्ताओं के मध्य रहकर कार्य करना होगा। और आने वाली चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। हमें अभी से आगे आने वाले वर्षों की योजना बनानी होगी। जिसमें हम प्रत्येक उपभोक्ता तक ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से पहुंचना होगा आए उनकी शिकायतों के निस्तारण हेतु लड़ाई लड़नी होगी। या एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है और हमें अपने संगठन का विस्तार करते हुए प्रत्येक क्षेत्र में अपने कार्यकर्ताओं को खड़ा करना चाहिए।

पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया ने आगे कहा कि संगठन के विस्तार के लिए जो भी आवश्यक होगा वह सहायता करेंगी संगठन एवं उपभोक्ताओं के लिए उनके दरवाजे 24 घंटे खुले हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *