कानपुर देहात 6 अक्टूबर 2023 उoप्रo शासन के विशेष प्राथमिकता तथा जिलाधिकारी आलोक सिंह के मार्गदर्शन में जनहित से सम्बन्धित महत्वपूर्ण मुद्दों यथा-विद्युत, सिंचाई, आवारा गौवंश व प्रबंधन एवं पंचायत राज विभाग की समस्याओं / शिकायतों के त्वरित निस्तारण / समाधान के लिए जिलाधिकारी, कानपुर देहात के निर्देश के क्रम में जनपद स्तर पर विकास भवन में कन्ट्रोल रूम स्थापित करते हुए उनके विभाग से सम्बन्धित कर्मचारियों के मोबाइल नम्बर इस आशय से प्रकाशित किये जा रहे है कि जनपद के ग्रामीणजनों के द्वारा उपरोक्त विभाग से सम्बन्धित शिकायतों के निवारण किये जाने हेतु सम्बन्धित विभाग के कर्मचारियों के मोबाइल नम्बर पर अपनी अपनी समस्या के समाधान हेतु प्रत्येक कार्य दिवस में प्रातः 09:00 बजे सायं 06 बजे तक दूरभाष पर नोट करा सकेंगे।
विद्युत सप्लाई की समस्या के लिए विद्युत विभाग के विजय कुमार मोबाइल नंबर 908457 7531
नहरो में पानी की समस्या के लिए सिंचाई विभाग के रवि स्टार मोबाइल नंबर 9084 45 1305
आवारा गोवंश की समस्या के लिए पशुपालन विभाग के अर्पित द्विवेदी मोबाइल नंबर 8299327243
ग्राम पंचायत में जल भराव एवं सफाई की समस्या के लिए पंचायती राज विभाग के प्रवीण यादव मोबाइल नंबर 8218600 219 पर संपर्क कर अपनी समस्या से जिला प्रशासन को अवगत करा सकते हैं।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि सम्बन्धित विभाग के विभागाध्यक्ष / कार्यालयाध्यक्ष को निर्देशित किया गया है कि वह नामित कर्मचारी को विकास भवन में स्थापित कन्ट्रोल रूम में उपस्थित रहकर उनके दूरभाष पर ग्रामीणजनों के स्तर से प्राप्त जनसमस्याओं को एक रजिस्टर में अंकित कर उनकी समस्याओं के त्वरित निस्तारण की कार्यवाही अपने विभागीय अधिकारी के माध्यम से कराते हुए प्राप्त शिकायतों का निस्तारण कराना सुनिश्चित करेंगे। इस कार्य में विशेष प्राथमिकता प्रदान की जाय।