अंग्रेजी कलेंडर के हिसाब से साल के आठवें महीने अगस्त में हिन्दू माह के दो महीने सावन और भादों इस के अतर्गत पड़ेंगे । इसी महीने में सनातनी हिंदुओं का महत्वपूर्ण त्योहार रक्षाबंधन भी पड़ेगा और भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव जो जन्माष्टमी के दिन मनाया जाता है वह भी पड़ेगा ।
आइये जानते हैं अगस्त के महीने के व्रत और त्योहार कब कब पड़ने वाले हैं ।
- हरयाली तीज 07/08/2024 दिन बुधवार को मनाई जाएगी ।
- नाग पंचमी 09/08/2024 दिन शुक्रवार को है ।
- स्वतन्त्रता दिवस 15/08/2024 दिन गुरुवार को मनाया जाएगा ।
- रक्षाबंधन 19/08/2024 दिन सोमवार को है ।
- संकस्ठ चतुर्थी 22/08/2024 दिन गुरुवार को मनाई जाएगी ।
- जन्माष्टमी 26/08/2024 दिन सोमवार को है ।