अगस्त महीने के व्रत और त्योहार

अगस्त महीने के व्रत और त्योहार 2024

अंग्रेजी कलेंडर के हिसाब से साल के आठवें महीने अगस्त में हिन्दू माह के दो महीने सावन और भादों इस के अतर्गत पड़ेंगे । इसी महीने में सनातनी हिंदुओं का महत्वपूर्ण त्योहार रक्षाबंधन भी पड़ेगा और भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव जो जन्माष्टमी के दिन मनाया जाता है वह भी पड़ेगा ।

Join Us

आइये जानते हैं अगस्त के महीने के व्रत और त्योहार कब कब पड़ने वाले हैं ।

  • हरयाली तीज 07/08/2024 दिन बुधवार  को  मनाई जाएगी ।
  • नाग पंचमी 09/08/2024 दिन शुक्रवार को है । 
  • स्वतन्त्रता दिवस 15/08/2024 दिन गुरुवार को मनाया जाएगा । 
  • रक्षाबंधन 19/08/2024 दिन सोमवार को है । 
  • संकस्ठ चतुर्थी 22/08/2024 दिन गुरुवार को मनाई जाएगी । 
  • जन्माष्टमी 26/08/2024 दिन सोमवार को है । 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *