सोच के देखिए Income Tax Department Raid में कांग्रेस सांसद पर 300 करोड़ नगद मिल रहा है और ऑफिस में 100 करोड़ नगद……और मीडिया और बुद्धिजीवियों केलिए चर्चा का विषय नही है..
…सोच के देखिए
किसी आम व्यापारी पर ही यही सिर्फ आरोप लग जाए तो इलेक्ट्रोनिक मीडिया और उनके दलाल आसमान सर पर उठा लेते हैं ।
अडानी अंबानी चिल्लाने वाले अब पप्पू जैसे नेताओं से पूछे पैसा कहा से आया…..एजेंसियों का दुरुपयोग कहना बन्द करेंगे क्या पप्पू ?
झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू उनके रिश्तेदारों और करीबियों की ओडिशा स्थित शराब कंपनियों पर इनकम टैक्स की छापेमारी के दौरान 300 करोड़ से ज्यादा नकद बरामद और ओडिशा के बलांगिर स्थित बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज के दफ्तर से 100 करोड़ से ज्यादा नकद जब्त हुआ है.
हकीकत में इलेक्ट्रोनिक मीडिया इसलिए चुप है
क्यों की उसका भी हिस्सा फिक्स है…….. 😎