आज 17 जनवरी 2024 को बेंगलोर में खेले गये भारत अफगानिस्तान 3rd T20 मैच में
भारत ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग चुनी । आज भारत ने अपनी टीम में तीन परिवर्तन किए,चूंकि 3 मेचों की यह सीरीज पहले ही जीत चुका था,उसने कुछ प्रयोग कर दूसरे खिलाड़ियों को आजमाने का विकल्प चुना ।
विकेट कीपर जीतेश शर्मा,स्पिनर अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह को आज आराम दिया गया उनकी जगह विकेट कीपर संजू सेमसन,स्पिनर कुलदीप यादव और मध्यम तेज गेंदबाज आवेश खान को मौका मिला ।
भारत की ईनिग की मुख्य बातें :
- भारत के चार विकेट सिर्फ 22 रन पर गिरे
- विराट कोहली और संजू सेमसन पहली ही बॉल पर शून्य पर आउट हुए
- जायसवाल ने 4 और शिवम दुबे ने सिर्फ 1 रन बनाया
- 4 विकेट के बाद अफगानिस्तान कोई विकेट नहीं ले पाया,रोहित शर्मा और रिंकू सिंह अविजित लौटे
- 5वें विकेट के लिए रोहित और रिंकू के बीच 190 रन की अविजित साझेदारी हुई
- रोहित शर्मा ने 69 बॉल में अविजित 121 रन बनाए जिसमें 11 चौके और 8 छक्के शामिल थे
- संभल के खेलते हुए रोहित ने 41 बॉल में अपना अर्धशतक पूरा किया
- बाकी के अपने 70 रन रोहित ने सिर्फ 28 बॉल में बनाये
- इसके पहले वाले दो मेचों में रोहित शून्य पर आउट हुए थे
- रिंकू सिंह ने लगातार अपने फॉर्म को जारी रखते हुए 39 बॉल में 69 रन बनाए
अफगानिस्तान की इनिंग की मुख्य बातें
- गुरबाज़ ने 29 गेंदों में अपना छठा अंतर्राष्ट्रीय अर्धशतक पूरा किया
- पहली विकेट की साझेदारी 93 रनों की हुई
- इब्राहिम ने 40 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया
- वाशिंगटन सुंदर ने लिए तीन विकेट
- गुलबडिन ने 21 बॉल में अर्धशतक पूरा किया
पहले सुपर ओवर खास बातें
- भारत की तरफ से मुकेश कुमार ने किया सुपर ओवर
- सुपर ओवर में अफगानिस्तान ने 1 विकेट पर 16 रन बनाए
- एक विकेट रन आउट से हुआ
- भारत को जीत के लिए चाहिए थे 17 रन
- भारत की तरफ से यशश्वी जायसवाल और रोहित बेटिग करने आए
- रोहित ने दो छक्के लगाए सुपर ओवर में 4 बॉल में 13 रन बनाकर आउट हुए
- पहले सुपर ओवर में दोनों तरफ से 16 16 रन बने जिससे मेच दूसरे सुपर ओवर तक गया
दूसरे सुपर ओवर की खास बातें
- रोहित और रिंकू बेटिग के लिए आए
- भारत ने 11 रन बनाए अफगानिस्तान को 12 रन जीत को चाहिए थे
- रवी विशनोई दो विकेट लेकर बने हीरो भारत को सुपर ओवर में जिताया