19 दिसंबर, दिल्ली, आज विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A. Alliance की बैठक दिल्ली में हो रही है।
लालू यादव और ममता बनर्जी सहित अन्य नेता भी बैठक में शामिल होने के लिए एक दिन पहले ही दिल्ली पहुँच चुके हैं । बैठक के पूर्व ममता बनर्जी की बैठक आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल से हो चुकी है।
इस बैठक में सभी दल एक साथ बैठकर I.N.D.I.A. Alliance को मजबूत करने की कोशिश करेंगे , जिससे वो एकजुट होकर सत्ताधारी पार्टी बीजेपी से मुकाबला कर सकें। लोकसभा चुनाव की घोषणा में 6 महीने से भी कम समय बचा है लेकिन अभी तक I.N.D.I.A. Alliance का संयोजक तक तय नहीं हो सका है ।
I.N.D.I.A. Alliance को Seat Sharing करना, साझा एक मंच पर चुनाव प्रचार जैसे गंभीर विषयों पर मंथन करना है। सबसे ज्यादा मारा मारी Seat sharing को लेकर I.N.D.I.A. Alliance को कोई फार्मूला तलास करना होगा, तीन राज्यों में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस की करारी हार के बाद I.N.D.I.A. Alliance का Moral गिरा हुआ है । कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की आपसी खटास के बाद Alliance की यह पहली बैठक हो रही है।
I.N.D.I.A. Alliance किसकी Leadership में चुनाव लड़ेगी ये अभी तक तय नहीं है, लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री का चेहरा कौन होगा I.N.D.I.A. Alliance अभी तक यह तय नहीं कर पाया है । आज की बैठक के बाद कितने सवाल सुलझते हैं ये देखने की बात होगी ।