पेरिस ओलंपिक 2024 : 6 अगस्त : भारतीय हॉकी टीम मौजूदा पेरिस ओलंपिक हॉकी सेमीफाइनल में अपने चिर परिचित प्रतिद्वंदी और मौजूदा विश्व चैंपियन जर्मनी के खिलाफ अपनी संभावनायेँ तलाशेगी ।
सेमीफाइनल की जीत भारत के लिए रजत पदक सुनिश्चित करेगी, भारत ने इसके पहले आखिरी बार 1960 के रोम ओलंपिक में इसे जीता था।
भारतीयों ने रविवार को प्रतिष्ठित यवेस-डु-मनोइर स्टेडियम में क्वार्टर फाइनल में ब्रिटेन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। लगभग 40 मिनट तक 10 खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए अमित रोहिदास को अनजाने में प्रतिद्वंद्वी फारवर्ड विल कैलनन के चेहरे पर गेंद मारने के लिए लाल कार्ड दिखाया गया, हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली टीम ने निर्धारित समय में ब्रिटेन को 1-1 से बराबरी पर रोककर शूट के लिए मजबूर किया। सूट आउट में भारत ने 4-2 से जीत दर्ज की ।
भारत के सामने सबसे बड़ी समस्या यह है कि सेमीफाइनल में भारत को अपने प्रमुख डिफेंडर अमित रोहिदास के बिना खेलना पड़ेगा , जिन्हें ब्रिटेन के खिलाफ लाल कार्ड मिलने के बाद सेमीफाइनल मैच से निलंबित कर दिया गया था।
रोहिदास की अनुपस्थिति से पेनल्टी कॉर्नर पर भारत के विकल्प भी कमजोर हो जाएंगे इसकी पूरी ज़िम्मेदारी अब कप्तान पर होगी।
पेरिस ओलंपिक हॉकी सेमीफाइनल मैच भारतीय समयानुसार रात 10:30 पर प्रारम्भ होगा और इसे Jio Cinema पर देखा जा सकेगा ।