नई दिल्ली 1 अगस्त 2024 : वित्त मंत्रालय ने Indian Revenue Service के अंतर्गत आयकर विभाग में कार्यरत 10 अधिकारियों को प्रोन्नत कर उनकी सूची जारी की है ।
Promotion पाने वाले अधिकारियों में से सात अधिकारियों को मुख्य आयकर आयुक्त ( CCIT ) के पद पर और तीन अधिकारियों को प्रिंसिपल मुख्य आयकर आयुक्त ( Pr CCIT ) के पद पर प्रोन्नत किया गया है । प्रोन्नत पाये अधिकारी अगले आदेश तक वर्तमान तैनाती स्थल पर ही कार्य करते रहेंगे ।
Indian Revenue Service Officer Promotion List

