IPS Transfer List Today: यूपी में आईपीएस अधिकारियों के तबादले, 10 वरिष्ठ अफसरों को नई तैनाती

लखनऊ, 6 मई। उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 10 वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इस फेरबदल में कई प्रमुख जिलों और पुलिस इकाइयों में नए अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। तबादलों का आदेश गृह विभाग द्वारा जारी किया गया।

Join Us

प्रमुख तबादलों में श्रीमती नीरा रावत (आईपीएस-1992) को अपर पुलिस महानिदेशक, यूपी-112, लखनऊ के पद पर यथावत रखा गया है। वहीं श्री प्रशांत कुमार-2 (आईपीएस-2000) को अपर पुलिस महानिदेशक (प्रशासन), पुलिस मुख्यालय लखनऊ बनाया गया है।

श्री केश एस इमैनुअल (आईपीएस-2003), जो अब तक पुलिस महानिरीक्षक, प्रदत्त कार्य, पुलिस मुख्यालय लखनऊ में तैनात थे, उन्हें पुलिस महानिरीक्षक, आर्थिक अपराध संगठन, लखनऊ नियुक्त किया गया है।

श्री उपेन्द्र कुमार अग्रवाल (आईपीएस-2005) को पुलिस महानिरीक्षक, लखनऊ परिक्षेत्र लखनऊ के पद पर भेजा गया है। श्री रौनक बान्ड कर्ण (आईपीएस-2009) अब पुलिस उपमहानिरीक्षक, पीटीएस गोरखपुर होंगे।

श्री राजीव नारायण मिश्र (आईपीएस-2010) को अपर पुलिस आयुक्त, पुलिस कमिश्नरेट, गौतमबुद्धनगर बनाया गया है। वहीं श्री विशाल विक्रम सिंह मीणा (आईपीएस-2010) को पुलिस उपमहानिरीक्षक, तकनीकी सेवाएं, लखनऊ में नियुक्त किया गया है।

श्री सत्येन्द्र कुमार (आईपीएस-2010), जो अब तक पुलिस उपमहानिरीक्षक, प्रदत्त कार्य, पुलिस मुख्यालय में थे, उन्हें पीटीएस मेरठ का पुलिस उपमहानिरीक्षक नियुक्त किया गया है।

इसके अतिरिक्त, श्री राजेश कुमार सवसेना (आईपीएस-2011) को पुलिस उपमहानिरीक्षक, पीटीएस सुल्तानपुर और श्री विकास कुमार वेद (आईपीएस-2011) को पुलिस उपमहानिरीक्षक/उप निदेशक, पुलिस अकादमी मुरादाबाद बनाया गया है।

माना जा रहा है कि यह तबादले आगामी कानून व्यवस्था को सशक्त बनाए रखने और प्रशासनिक दृष्टिकोण से संतुलन लाने के लिए किए गए हैं।

IPS Transfer List Today IPS Transfer List Today

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *