Israel News in Hindi : इज़राइल हमास युद्ध अपडेट

Israel News in Hindi ; नहीं रुक रहा गाजा पट्टी में फिलीस्तीनीयों का मौत का सिलसिला

Israel News in Hindi : दोहा /गाजा 21 जनवरी गाजा पट्टी में फिलीस्तीनीयों की मौतों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है,उत्तर में जाबालिया से लेकर दक्षिण में खान युनूस तक इज़राइल के अभियान जारी हैं । रविवार को भी हमास और इज़राइल सेना में कई जगहों पर जोरदार झड़पें हुई हैं ।

Join Us

अमेरिकी समाचार एजेंसी रायटर्स ने स्वास्थ अधिकारियों के हवाले से खबर दी है कि अक्तूबर से अभी तक,जबसे इज़राइल और हमास का युद्ध शुरू हुआ है 25000 से अधिक फिलस्तीनी नागरिक हमलों में मारे गए हैं ।

मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि 7 अक्तूबर से अब तक 25105 फिलीस्तीनी,जिनमें से कई महिलाएं और बच्चे शामिल हैं,मारे गए हैं और 62681 लोग घायल हुए हैं ।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने रविवार को गाजा पट्टी में फिलीस्तीनीयों की दिल दहला देने वाली मौतों के लिए इज़राइल की निंदा की है ।

इज़राइल ने कहा है कि उसके सैनिको ने उत्तरी गाजा के अधिकांश हिस्सों को हमास के सैन्य नेटवर्क से मुक्त करा लिया है , और उस हिस्से के 10 लाख से अधिक शरणार्थी बमबारी से बचने के लिए दक्षिण की ओर चले गए हैं । हालांकि जाबालिया शरणार्थी शिविर और गाजा के आसपास के अन्य इलाकों में लड़ाई जारी है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *