तेल अबीब [ इज़राइल ] शनिवार सुबह फिलीस्तीन के आतंकवादी संगठन ने इज़राइल पर हमला बोलते हुए ताबड़तोड़ राकेट दागे मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर हमास ने 5000 से ज्यादा राकेट इज़राइल के मध्य और दक्षिणी क्षेत्र में दागे । इस हमले में 5 लोगों के मारे जाने की और सैकड़ों के घायल होने की खबर है ।
इज़राइली प्रधानमंत्री नेत्न्याहू ने इस हमले को इज़राइल के खिलाफ हमास का युद्ध घोषित कर दिया है । उन्होने कहा ” हम युद्ध में हैं और हम जीतेंगे ”
इज़राइल के विपक्ष ने भी कहा कि ” हम आपातकाल में हैं और हम कठोर प्रतिक्रिया का समर्थन करेंगे ”
हमले के बाद गाजा पट्टी से लगभग 70 किलोमीटर दूर स्थित तेल अवीव दक्षिण में एसडी बोकर,अराद और डिमोना में रेड एलर्ट सायरन सक्रिय कर दिये गए हैं ।