जन्माष्टमी कब की है ? अगर भगवान कृष्ण के जन्म स्थान की बात की जाये तो मथुरा में जन्माष्टमी 7 सितंबर 2023 को मनाई जाएगी । इसमें अलग अलग विद्वानों का अलग अलग मत हैं ।
डाo मुरलीधर सिंह शास्त्री,उपनिदेशक सूचना,अयोध्या धाम/ प्रभारी मीडिया सेंटर, लोक भवन लखनऊ ने इस संबंध में अपना मत रखा ….
भारतीय पचांग के अनुसार 6 सितम्बर को जन्माष्टमी लग जा रही है इसलिए गृहस्थ लोग एवं भक्तजन 6 सितम्बर को मनायेंगे तथा वैष्णव महात्मा गण एवं बैरागी गण उदया तिथि को मानते हुये 7 सितम्बर 2023 को मनायेंगे ।
भगवान श्रीकृष्ण के मुख्य तीर्थ मथुरा वृन्दावन, द्वारिका एवं जगन्नाथपुरी इन स्थानों पर जन्माष्टमी का त्यौहार 7 सितम्बर 2023 को ही मनाया जायेगा।
भगवान श्री कृष्ण के जन्म के समय मुख्य रूप से भादो मास के कृष्ण पक्ष अष्टमी तथा सूर्यदेव को सिंह राशि में एवं चन्द्र देव को वृष राशि में होना चाहिए तभी जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया जाता है