इटावा उत्तर प्रदेश,10 सितंबर आज लोक निर्माण मंत्री श्री जितिन प्रसाद ने अखिलेश यादव के गढ़ में 30 से ज्यादा परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करके उन लोगों के मुंह बंद कर दिये जो यह आरोप लगते हैं कि सपा और मुलायम सिंह का गढ़ होने के कारण इटावा के साथ BJP सरकार में सौतेला व्यवहार किया जाता है ।

इस अवसर पर श्री जितिन प्रसाद ने एक जनसभा को भी संबोधित किया,भारी बारिश और मौसम खराब होने के बावजूद जनसभा में काफी भीड़ मौजूद रही । इस जनसभा में मंत्री जी ने PWD के मुख्य अभियंता को खड़ा करके उनसे जनता को आश्वासन दिलवाया कि जिन परियोजनाओं का आज शिलान्यास हो रहा है वह सभी परियोजनाएं समय से पूरी होंगी ।
इस अवसर पर मंत्री जी ने कहा कि आज वो इटावा की जनता को 32 हजार 578 लाख रूपये की सौगात दे रहें हैं क्योंकि मोदी,योगी ,सरकार सबका साथ,सबका विश्वास और सबका विकास की भावना के साथ काम करती है ।
उन्होने जनता से हाथ उठा कर 2024 के लोकसभा के चुनाव के लिए से समर्थन भी मांगा, जनता ने भी तीसरी बार मोदी सरकार के नारे लगाए ।
इस अवसर पर इटावा के सांसद Dr. Ramshankar Katheriya और क्षेत्रीय विधायक श्रीमती सरिता भदौरिया के साथ साथ BJP के अन्य पदाधिकारी,कार्यकर्ता और गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।