झारखंड समाचार

झारखंड समाचार : पूर्व मुख्यमंत्री झारखंड चंपई सोरेन होंगे भाजपा में शामिल ?

झारखंड समाचार : नई दिल्ली,18 अगस्त ;  झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन क्या भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं ? कई दिनों से ऐसी अटकलें राजनीतिक गलियारों में चल रही हैं, वो आज सुबह सुबह दिल्ली पहुंचे हैं जिसके कारण इन हवाओं को और भी बल मिल रहा है,हालांकि उन्होने यह कहा है कि वो अपने व्यक्तिगत कारणों से राजधानी आए हैं ।

Join Us

चर्चा ये है कि वो दिल्ली आने से पहले कलकत्ता में भाजपा के वरिष्ठ नेता सुकान्त मजूमदार से मिलने के बाद असम के मुख्यमंत्री हिमन्त विश्वशर्मा से भी मिलकर दिल्ली पहुंचे हैं,दिल्ली में उनकी मुलाक़ात अभी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड़ड़ा से नहीं हो पाई है ।

चंपई सोरेन के साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा के कुछ विधायक भी भाजपा में शामिल होने के लिए कतार में हैं लेकिन भाजपा हाईकमान से अभी तक इस बारे में हरी झंडी नहीं मिली है ।

चंपई सोरेन JMM के गठन के समय से शिबू सोरेन के साथ हैं उनकी पकड़ आदिवासी क्षेत्रों में मजबूत बताई जाती है । झारखंड के वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जब भ्रष्टाचार के आरोप में जेल गए थे तब चंपई सोरेन ने ही मुख्यमंत्री की शपथ ली थी, हेमंत सोरेन को जमानत मिलने के बाद चंपई सोरेन को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *