लखनऊ । U.P. Working Journalist Union ने पत्रकारों और उनके परिवारों को रेल यात्रा में मिल रही छूट को बहाल करने की मांग की है।
यूनियन के प्रादेशिक अध्यक्ष हसीब सिद्दीकी ने प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी को चिट्टी लिखकर अवगत कराया है कि यूनियन के वृन्दावन में आयोजित प्रादेशिक प्रतिनिधि सम्मेलन में इस मुद्दे को कई सदस्यों ने उठाते हुए छूट बहाल करने की मांग की थी।
टिकट में 50 प्रतिशत की यह छूट कोविड में ट्रेनों के बन्द होने के कारण समाप्त कर दी गयी थी, जिसे बाद में अभी तक बहाल नहीं किया गया है।