Journalist Union

U.P. Journalist Union ने की रेल यात्रा में छूट बहाली की मांग :

लखनऊ । U.P. Working Journalist Union ने पत्रकारों और उनके परिवारों को रेल यात्रा में मिल रही छूट को बहाल करने की मांग की है।
यूनियन के प्रादेशिक अध्यक्ष हसीब सिद्दीकी ने प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी को चिट्टी लिखकर अवगत कराया है कि यूनियन के वृन्दावन में आयोजित प्रादेशिक प्रतिनिधि सम्मेलन में इस मुद्दे को कई सदस्यों ने उठाते हुए छूट बहाल करने की मांग की थी।

Join Us

टिकट में 50 प्रतिशत की यह छूट कोविड में ट्रेनों के बन्द होने के कारण समाप्त कर दी गयी थी, जिसे बाद में अभी तक बहाल नहीं किया गया है।

U.P. Working Journalist Union Letter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *