Kanpur News Crime

Kanpur News : दबंग सपा पूर्व पार्षद ने किया रिटायर्ड शिक्षक के प्लाट पर कब्जा

Kanpur News Desk :रिटायर्ड शिक्षक कालीचरण ने समाजवादी पार्टी के दबंग पूर्व पार्षद अशोक दुबे और थाना पनकी के हिस्ट्रीशीटर पर प्लाट कब्जा करने का लगाया आरोप ,रिटायर्ड शिक्षक ने 2003 में महावीर नगर पनकी में एक प्लाट खरीदा था पीड़ित के अनुसार क्षेत्र के सपा के दबंग पूर्व पार्षद ने उनके मेहनत की कमाई पर कब्जा कर लिया हद तो तब हुई जब न्याय की गुहार लिये तीन वर्ष से दौड़ रहा था फिर भी दबंग के आगे कमिश्नरेट पुलिस के कर्मचारी नतमस्तक रहे और बीते दिनों दबंग पूर्व पार्षद ने अपने गुर्गों के साथ मिल कर उक्त प्लाट पर निर्माण भी शुरू करा दिय

Join Us


पीड़ित रिटायर्ड शिक्षक कालीचरण ने नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर के सामने लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई और मीडिया के सामने अपनी पीड़ा बताई, मामला जब मीडिया में आया तो पनकी पुलिस की नींद टूटी और आनन फानन में निर्माण को रुकवाया गया !

सूत्रों की माने तो उक्त दबंग पार्षद पर कई मुक़दमे भी दर्ज है और वर्तमान में बहू समाजवादी पार्टी से क्षेत्रीय पार्षद है हाल ही मे बांग्लादेशी रोहिंग्या बसाने और अवैध रूप से बोटर कार्ड,आधार कार्ड एवं अन्य डाक्यूमेंट बनवाने का भी आरोप लगा था जिसकी जाँच कमिश्नरेट पुलिस द्वारा की जा रही है I

सबसे बड़ा सवाल ये आए दिन अपनी दबंगई एवं अवैध कार्यो से चर्चा में रहने वाले दबंग समाजवादी पार्टी के पूर्व पार्षद पर आखिर पनकी पुलिस और कानपुर कमिश्नरेट पुलिस मेहरबान क्यूँ जबकि कई मुक़दमे भी पूर्व में दर्ज है ?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *