उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पहली बार किसान सम्मान दिवस के अवसर पर एक साथ 54 किसानों को नक़द पुरस्कार से सम्मानित करेगी।
मध्य और पूर्वी उत्तर प्रदेश के किसानों को राजधानी लखनऊ बुलाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों पुरस्कार दिलाया जाएगा
वहीं पश्चिमी प्रदेश के किसानों को मुरादाबाद जाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुरस्कार देंगे
और साथ ही 51 कृषकों को बेहतर खेती करने के एवज़ में एक ट्रैक्टर भी दिए जाने की योजना है
अलग अलग फसलों के उत्पादन और उत्पादकता के लिए प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिए जाएंगे
पहले नंबर पर एक लाख का नगद ईनाम है दूसरे नंबर पर 75, हज़ार तक नगद इनाम और तीसरे नंबर पर 50, हज़ार का नगद इनाम दिया जाएगा।