Noida News

Noida News : Sector 67 में दो कंपनियों में लगी भीषण आग !

Noida News : आज दोपहर Noida Sector 67 की दो कंपनियों में भीषण आग लग गई,मौके पर समय से फायर ब्रिगेड की गाडियाँ पहुँच गई जो लगातार आग पर काबू पाने के लिए जूझती रहीं ।

Join Us

Noida के मुख्यशमन अधिकारी ने आग के बारे में जानकारी देते हुए बताया “दोपहर 12 बजे हमारे पास सूचना आई की सेक्टर 67 में एक गारमेंट्स की कंपनी में आग लग गई है। आग बगल की एक कंपनी में भी फैल गई। हमने मौके पर 8 गाड़ियां भेजी। आग काफी बड़ी थी तो बाहर के जनपदों से गाड़ी बुलाई गई। अभी करीब 29 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। हम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। एक से डेढ़ घंटे में आग पर काबू पा लिया जाएगा।”

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *