नई दिल्ली 18 सितंबर, वित्त मंत्रालय के अनुसार मंत्रालय ने सोमवार को LIC Agent और कर्मचारियों के लाभ के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं की मंजूरी दी ।
वित्त मंत्रालय ने ग्रेच्युटी सीमा को 3 लाख रुपए से बढ़ाकर 5 लाख करने का निर्णय लिया है ।
LIC Agent के लिए Term Insurance की सीमा 3000-10000 से बढ़ाकर 25000-150000 कर दी गई है । इस बढ़ोत्तरी से मृत ऐजेंटों के परिवारों को काफी फायदा मिलने की उम्मीद है ।
LIC Agent के परिवारों के कल्याण के लिए 30 प्रतिशत की एक समान की दर से पारवारिक पेन्सन का निर्णय लिया गया है ।
वित्त मंत्रालय के अनुसार 13 लाख से अधिक LIC Agent और एक लाख से अधिक नियमित कर्मचारी हैं जो इन लाभकारी योजनाओं से लाभान्वित होंगे ।