LIC Agent

LIC Agent और कर्मचारियों के लिए केंद्र लाया खुशखबरी

नई दिल्ली 18 सितंबर, वित्त मंत्रालय के अनुसार मंत्रालय ने सोमवार को LIC Agent और कर्मचारियों के लाभ के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं की मंजूरी दी ।

Join Us

वित्त मंत्रालय ने ग्रेच्युटी सीमा को 3 लाख रुपए से बढ़ाकर 5 लाख करने का निर्णय लिया है ।

LIC Agent के लिए Term Insurance की सीमा 3000-10000 से बढ़ाकर 25000-150000 कर दी गई है । इस बढ़ोत्तरी से मृत ऐजेंटों  के परिवारों को काफी फायदा मिलने की उम्मीद है ।

LIC Agent के परिवारों के कल्याण के लिए 30 प्रतिशत की एक समान की दर से पारवारिक पेन्सन का निर्णय लिया गया है ।

वित्त मंत्रालय के अनुसार 13 लाख से अधिक LIC Agent और एक लाख से अधिक नियमित कर्मचारी हैं जो इन लाभकारी योजनाओं से लाभान्वित होंगे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *