कानपुर देहात 6 अक्टूबर 2023 डैंजर्स एडवेंचर्स, अंतर्वेद स्पोर्ट्स लांगेस्ट वर्ल्ड टूर बाई ऑन फुट जर्नी पर्वतारोही और गिनीज बुक, Limca Book Of World Record Holder टीम के सदस्यों जितेंद्र प्रताप ,महेंद्र प्रताप, गोविंद नंद,निश्चल मौर्य ने जिलाधिकारी आलोक सिंह से भेंट की।
जिलाधिकारी द्वारा सभी सदस्यों को बधाई दी गई। इसके सदस्य जितेंद्र प्रताप द्वारा बताया गया कि हम जनपद में प्रमुख चौराहा एवं स्कूलों में जाकर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार प्रसार करेंगे जैसे कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, विद्युत की खपत कम करो, सौर ऊर्जा का इस्तेमाल करो, सडक सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण आदि पर लोगों को जागरूक करेंगे।
उन्होने बताया कि उनकी टीम ने 11 देशों में विश्व पदयात्रा की है तथा विश्व पदयात्रा के दौरान माउंट एवरेस्ट बेस कैंप की यात्रा सफलता पूर्वक सम्पन्न की तथा वह उत्तर प्रदेश के पौराणिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक, पावन पवित्र भूमि के 75 जनपदों की यात्रा पूरी करेंगे ,उसी क्रम में अब तक उत्तर प्रदेश के 37 जनपदों में चार लाख अड़तीस हजार किलोमीटर की पदयात्रा टीम द्वारा की जा चुकी है।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन जेपी गुप्ता, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट भूमिका यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक आदि उपस्थित रहे।