लखनऊ, उत्तर प्रदेश 28 मई: राजधानी लखनऊ में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का आरोपी कमल किशोर उर्फ भद्दर पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया है। आरोपी ने 27 मई को देर रात 2 बजे के करीब इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया था। पुलिस ने आज सुबह करीब 3 बजे उसे पकड़ने की कोशिश की, जिस दौरान उसने पुलिस टीम पर पिस्टल से फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया।
पुलिस ने घायल आरोपी को तुरंत ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मौके से आरोपी के पास से एक मोटरसाइकिल, एक देसी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।
