लखनऊ हजरतगंज चौराह पर जलभराव

Lucknow News In Hindi Today : एक बारिस और जगह जगह हुआ जल भराव

Lucknow News In Hindi Today : लखनऊ 31 जुलाई, वैसे तो प्रदेश में इस बार बरसात सामान्य से भी कम हुई है लेकिन जब कभी बरसात होती है तो नगर निगमों  की पोल खुल जाती है,चाहे वो शहर छोटा हो या प्रदेश की राजधानी लखनऊ हो ।

Join Us

आज की बारिस से जगह जगह जल भराव की खबरें आ रहीं हैं और लखनऊ के निवासी अपने अपने एरिया के वीडियो सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं ।

विधायक निवास , विधान सभा या लखनऊ के पॉश एरिया गोमती नगर की बात करें  कोई भी एरिया हो सभी जगह लोग जल भराव से परेशान दिखे । इससे साबित होता है नगर निगम ने नालों की और सीवर लाइनों की सफाई ज़िम्मेदारी से नहीं कराई है ।

नीचे दिया गया वीडियो लखनऊ के मुख्य चौराहे हजरतगंज का है जिसे देखकर समझा जा सकता है की नालों की सफाई की जमीनी हकीकत क्या है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *