कानपुर नगर 8 जून : कल 9 जून 2024,रविवार को महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा कानपुर नगर के तत्वाधान में महाराणा प्रताप स्वाभिमान शौर्य यात्रा का आयोजन किया जा रहा है ।
आयोजन के बारे में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की ओर से महेंद्र सिंह परिहार द्वारा बताया गया कि महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर कल रविवार को शाम 4 बजे एक शोभा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है । यह शोभा यात्रा SPM हास्पिटल मेट्रो स्टेशन से प्रारम्भ हो कर महाराणा प्रताप मूर्ति स्थल जरीब चौकी तक जाएगी ।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा कानपुर नगर की ओर से बताया गया कि शोभा यात्रा में एक रथ में महाराणा प्रताप की मूर्ति होगी और दूसरे रथ में छत्रसाल महाराज की मूर्ति होगी, 114 बहनें एक जैसी पारंपरिक वेश भूषा में शोभा यात्रा के आगे चलेंगी ।
शोभा यात्रा में जो भी गाडियाँ चलेंगी उनमें झंडे और स्टीकर लगे होंगे । पूरी यात्रा में जगह जगह जगह पर पुष्प वर्षा की जाएगी, गोल चौराहे पर नरेंद्र मोहन सेतु के ऊपर से विशेष पुष्प वर्षा का प्रबंध किया गया है । पूरी यात्रा की निगरानी ड्रोन कैमरे द्वारा की जाएगी तथा एक गाड़ी DJ & Sound System की भी साथ चलेगी ।
महेंद्र सिंह परिहार द्वारा आगे बताया गया कि महाराणा प्रताप जयंती के इस कार्यक्रम में बेहमई हत्याकांड में मारे गए राजपूतों के परिजनों को भी बुलाया गया है इसके साथ ही इस शोभा यात्रा में आखिरी क्षत्रिय राजा पृथ्वीराज चौहान की अस्थियाँ अफगानिस्तान से लाने वाले क्षत्रिय शिरोमणि शेर सिंह राणा भी शामिल होंगे ।
कार्यक्रम के संयोजक और संरक्षक मनोज सिंह भदौरिया,संगठन मंत्री पंकज सिंह रजावत,संरक्षक नवरंग सिंह सेंगर,आयोजक विभू ठाकुर,सह आयोजक दीपक सिंह राजावत के साथ साथ विवेक सिंह,महेंद्र तोमर,धीरेन्द्र सिंह भदौरिया,राजा चंदेल,जगमोहन सिंह,वीरेंद्र सेंगर,सुरेन्द्र सिंह चौहान एवं पप्पू चौहान ने ज्यादा से ज्यादा नागरिकों को महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर इस शोभा यात्रा में शामिल होने की अपील की है ।