4 अक्टूबर मुंबई, महाराष्ट्र की राजनीति एक बार फिर से गरमा गई है, कल मंत्रिमंडल की बैठक से महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार नदारद रहे,हालांकि उन्होने अपनी सेहत का हवाला देकर चर्चाओं पर विराम लगाने की कोशिश की लेकिन उनकी दोपहर बाद ही अपने सहयोगियों के साथ बैठक ने अटकलों का बाजार गरम कर दिया ।
इधर मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर जब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और भाजपा के नेता और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फनवीस की दिल्ली में भारत के ग्रहमंत्री अमित शाह से मुलाक़ात हुई तो संदेह के बीज और गहरे हो गए ।