10 सितंबर नई दिल्ली, आज G20 Summit के दूसरे दिन G20 में शामिल होने आए विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने महात्मा गांधी की समाधि स्थल राजघाट जाकर उन्हें अपने श्रधा सुमन अर्पित किए ।
संभवतः ये पहला मौका होगा जब राजघाट पर एक साथ इतने राष्ट्रों के शीर्ष नेताओं ने एक साथ अपनी श्रद्धांजलि भारत के राष्ट्रपिता को अर्पित की होगी ।