मैनपुरी न्यूज़ : लखनऊ 14 जून, आज रात लगभग 1 बजे Lucknow Agra Expressway पर बनारस होते हुए आजमगढ़ जा रही बस में अचानक से आग लग गई,बस में लगभग 40 यात्री सवार थे जिनमें से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है । यह दुर्घटना Lucknow Agra Expressway पर 97 Km पर हुई,दुर्घटना का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है ।
घटना की जानकारी देते हुए मैनपुरी के SP विनोद कुमार ने बताया “बस में 35 से 40 सवारियां थीं। रात को करीब 1 बजे अचानक बस में आग लग गई… इमरजेंसी गेट खोलकर सभी सवारियों को सुरक्षित निकाल लिया गया था लेकिन उनका सामान जल गया… गाड़ी को क्रेन के द्वारा खिंचवाकर एक तरफ सुरक्षित खड़ा कर दिया गया है। यातायात सुचारू रूप से चल रहा है। बस में जो सवारियां थीं उन्हें भी गंतव्य स्थान के लिए रवाना कर दिया गया है।”