मैथा कानपुर देहात न्यूज़ : 15 जून 2024; मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन० द्वारा विकास खंड मैथा की ग्राम पंचायत ककरदही में ठोस एवं अपशिष्ट प्रबंधन हेतु बनाए गए आरआरसी सेंटर का निरीक्षण किया गया, जो कि वर्मातमान में पूर्ण निर्मित किया जा चुका है जिसके त्वरित संचालन हेतु उन्होंने संबंधित ग्राम विकास अधिकारी को निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि यहां पर 02 नाडेप कंपोस्ट भी बनाई गई है जिनसे पराली और गीला कचरा की मदद से भी खाद का निर्माण स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किया जाएगा।
इसके पश्चात लक्ष्मी एन ने ग्राम पंचायत में बनी गौ आश्रयस्थल ककरदही का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान करीब 120 गौवंश पाए गए, जिनको हरा चारा, पानी, चूनी, चोकर आदि समय से उपलब्ध कराए जाने हेतु ग्राम प्रधान, खंड विकास अधिकारी आदि को निर्देशित किया।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि यहां पर पशु चिकित्सा अधिकारी भ्रमण कर सभी गोवंशों का स्वास्थ्य परीक्षण करें तथा सभी का ईयर टैगिंग अवश्य किया जाए तथा गौवंशो को हरा चारा उपलब्ध कराए जाने हेतु चारागाह की भूमि पर हरा चारा अवश्य उगाएँ।
इसके पश्चात CDO ने एसबीएम 2023-24 के तहत 266 मॉडल गांव में से पहले चरण में चुने गए माडल ग्राम पंचायत भेवान में पानी को एकीकृत सोख गड्ढे के माध्यम से फ़िल्टर किए जाने हेतु मौके पर चल रहे कार्य को देखा गया उन्होंने संबंधित खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए गए कि वर्तमान में चल रहे कार्य को आगामी वर्षा ऋतु से पहले पूर्ण कर लिया जाए ताकि बरसात का पानी सीधे तालाबों में एकत्र हो सके।
निरीक्षण के समय जिला पंचायत राज अधिकारी, खंड विकास अधिकारी मैथा आदि उपस्थित रहे।