जन्माष्टमी के अवसर पर ममता बनर्जी ने अपने विधायकों की बल्ले बल्ले कर दी । आज विधानसभा में उन्होने अपने विधायकों की सेलरी बढ़ाने की घोषणा की ।
उन्होने विधानसभा में इसका कारण भी बताया उन्होने कहा कि अन्य राज्यों की तुलना में पश्चिम बंगाल के विधायकों की सेलरी काफी कम है इसलिए उनकी सेलरी बढ़नी जरूरी थी । उन्होने यह भी स्पष्ट किया कि वो मुख्यमंत्री की सेलरी नहीं बढ़ा रही हैं साथ में उन्होने यह भी बताया कि वो कोई सेलरी नहीं लेती हैं ।
मीडिया रिपोर्ट के आधार पर अब विधायकों की सेलरी 1लाख 21 हजार होगी जो पहले 81000 थी । इसके साथ ही मंत्रियों की भी सेलरी बढ़ाई गई है जो 1लाख 10 हजार से बढ़कर 1लाख 50 हजार होगी ।